Homeदरभंगादो पत्नियों के विवाद में पति-पत्नी मां समेत 4 की जिंदा जलने...

दो पत्नियों के विवाद में पति-पत्नी मां समेत 4 की जिंदा जलने से मौत

Bihar: दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौल बाजार स्थित शेखपुरा मोहल्ले में पति और दो पत्नियों के बीच चल रहे विवाद में शनिवार को एक परिवार के चार सदस्यों का जिंदा जल जाने का मामला सामने आया है, पति, दो पत्नी व मां समेत चार लोगों की मौत करीब 2 से 3 घंटे के बीच हो गई, घटना को लेकर इलाके के लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं वहीं सूचना पर पहुंची बिरौल थाने के पुलिस मामले की जांच में जुट गई है घटना में शेखपुरा मोहल्ला निवासी स्वर्गीय अब्दुल के पुत्र मोहम्मद खुर्शीद, माँ रूफैदा खातून, खुर्शीद की पहली पत्नी प्रवीण और दूसरी पत्नी रौशनी खातून की मौत हुई है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिरौल थाना

जानकारी के अनुसार शनिवार को अचानक खुर्शीद के घर से आग की लपटें निकलने लगी, लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरे घर को अपने काबू में ले लिया काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ ने आग पर काबू पाया और परिवार के लोगों को घर से बाहर निकाला इस दौरान खुर्शीद की मां रूफैदा खातून ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, वहीं पहली पत्नी प्रवीण ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के बाद दम तोड़ा, 45 वर्षीय खुर्शीद की मौत दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के दौरान हुई जबकि परिवार के अंतिम सदस्य दूसरी पत्नी रोशनी खातून ने इलाज के क्रम में डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि घटना का कारण घरेलू विवाद है मोहम्मद खुर्शीद ने दो शादियां कर रखी थी पहली पत्नी से बच्चे नहीं हुए तो दूसरी शादी कर ली दूसरी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया लेकिन वह भी जन्म के सात माह बाद चल बसा दूसरी शादी को लेकर पहली पत्नी काफी नाराज चल रही थी और हमेशा घर में इसी बात को लेकर झगड़ा होता था।

घटना में पेट्रोल का उपयोग कर आग लगाने की बात सामने आ रही है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है वहीं आसपास के लोग भी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं लेकिन लोगों ने दबी जुबान से इस बात को स्वीकार किया कि घर में लंबे समय से कलह चल रहा था इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है परिवार के सभी 4 लोगों की मौत हो गई है दूसरे किसी स्वजन का बयान अब तक नहीं आया है पेट्रोल छिड़ककर आग लगाए जाने की बिंदु पर जांच की जा रही है। ‌

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments