Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

संतोष कुमार सिंह स्व.दिनेश्वर सिंह के पुत्र थे। गत वर्ष मुंगेर के मुफस्सिल थाना में योगदान दिए थे। वर्तमान में डायल 112 के प्रभारी थे। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम मुंगेर थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में दो पक्षों के बिच हिंसक झड़प की सूचना मिली। एएसआई संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। जंहा बीच बचाव के दौरान एक पक्ष द्वारा घास काटने वाली गड़ासी से इनके सिर पर वार कर दिया गया। जिससे सिर व गर्दन का पिछला हिस्सा कट गया एवं वे लहूलुहान होकर गिर पड़े।
जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीएमसीएच के लिए रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही घायल संतोष कुमार सिंह ने दम तोड़ दिया। संतोष कुमार सिंह दो भाई हैं। छोटे भाई का निजी कारोबार है। दोनों भाई बाहर ही रहते हैं। पर्व त्योहार के मौके पर गांव आते थे। संतोष को एक पुत्र व एक पुत्री है। माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। शनिवार को भी पैतृक गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। स्वजनों ने बताया कि संतोष बहुत मिलनसार थे।