Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नंदगांव में 9 दिसंबर कि रात 8:30 बजे वाहन की टक्कर से गिरे सामुदायिक भवन के दीवाल के कारण उत्पन्न हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी बाजी और पत्थरबाजी हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों से कुल 6 लोग घायल हुए थे, इस मामले को लेकर चैनपुर थाने में दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन देते हुए एक दूसरे के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है वहीं पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में प्रथम पक्ष से बेचनी देवी पति हरिओम पासवान के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई गई है, जिसमें उन्होंने रंजीत यादव, शंभू यादव, पिंटू यादव, रामप्रवेश यादव, बेचन यादव, रामकरण यादव, रामगहन यादव, अंकित यादव एवं संतोष यादव कुल 9 लोगों को नामजद करते हुए मारपीट के आरोप लगाया गए है, जिसमें 20 हजार रुपए छीनने की बात सहित सोने के जेवर छिनने की बात बताई गई है, इसके साथ ही मारपीट के दौरान कपड़े फाड़ने की भी बात बताई गई है जिस कारण से आवेदिका बेपर्दा हो गई।
वहीं द्वितीय पक्ष से शंभू यादव पिता रामप्रवेश यादव के द्वारा मारपीट का आरोप लगाते हुए 6 लोगों को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें विजय पासवान, संजय पासवान, बलवंत पासवान, चंदन पासवान, बृजमोहन पासवान एवं धनंजय पासवान का नाम शामिल है।
दिए गए आवेदन में शंभू यादव के द्वारा बताया गया है कि रात के पहर वाहन ले जाने के क्रम में सामुदायिक भवन के दीवाल का थोड़ा हिस्सा गिर गया था, जिसे लेकर सभी छह आरोपित गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे, उस दौरान इनके भाई और मां बीच बचाव करने पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट किया गया, इसके साथ ही मैजिक वाहन को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट की घटना में 6 लोग के करीब घायल हुए थे, सभी को इलाज के लिए भेजा गया, जिसमें से कुछ लोगों का अभी इलाज चल रहा है, मारपीट के मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया था, दोनों पक्षों के दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, वहीं कार्रवाई करते हुए, द्वितीय पक्ष के शंभू यादव पिता रामप्रवेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।