Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनाबो गांव में 23 जुलाई 2024 को दो पक्षों के बीच मारपीट होने की बात सामने आई है, जिसमें दोनों पक्षों ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है, मामले में दोनों पक्षों से कुल तीन लोग घायल हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रथम पक्ष के दिए गए आवेदन में शिव शंकर शुक्ला पिता स्वर्गीय दीनानाथ शुक्ल ग्राम सोनाबो के ने बताया है उनका पुत्र इंद्रजीत शुक्ला गैस भरवाने के लिए हाटा जा रहा था, तभी शाहपुर मोड़ के पास दिन के 12 बजे गांव के ही ललन यादव पिता स्वर्गीय पूर्णमासी यादव, सिरदयाल यादव एवं रामआशीष यादव दोनों के पिता लल्लन यादव, बबलू यादव पिता नन्हे यादव सहित कुल 9 लोग पुत्र को घेर कर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से पीट-पीटकर अधमरा कर दिए जिसमें इंद्रजीत शुक्ला का दोनों पैर टूट गया, जब घर वालों को सूचना मिली तो तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां इंद्रजीत शुक्ला जमीन पर गिरे हुए थे, जिसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, इसके बाद चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई।
वहीं दूसरे पक्ष से जया देवी पति सिरदयाल यादव ने आवेदन देते हुए शिकायत की है, जिसमें बताया गया है 23 जुलाई की सुबह 7 बजें वह अपने पति के साथ दरवाजे पर बैठी थी, तभी उसी गांव के इंद्रजीत शुक्ला रंजीत शुक्ला दोनों के पिता शिव शंकर शुक्ला एवं शिव शंकर शुक्ला पिता स्वर्गीय दीनानाथ शुक्ल तीनों ग्राम सोनाबो के अपने हाथ में लाठी डंडा लेकर दरवाजे पर आए और गाली गलौज करते हुए पति के साथ मारपीट करने लगे, जिसमें पति का बायां हाथ टूट गया, जब बीच बचाव के लिए महिला जया देवी पहुंची तो रंजीत शुक्ला ने बाल पड़कर जमीन पर पटक दिया गया।
जिस कारण वह अर्धनग्न हो गए शोरगुल की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जुटने लगे तब सभी लोग भाग निकले, इसके बाद पति को लेकर वह अस्पताल पहुंची जिसके बाद चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
वहीं इस मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया बकरी चराने के विवाद में लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें एक पक्ष से एक व्यक्ति दूसरे पक्ष से दो लोग घायल है दोनों के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।