Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उदयरामपुर में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों से कुल पांच लोग घायल हैं, वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दोनों पक्षों के द्वारा चैनपुर थाने में मामले को लेकर आवेदन दिया गया, घायलों में प्रथम पक्ष से प्रताप राय पिता जितेंद्र राय ग्राम उदयरामपुर एवं द्वितीय पक्ष से मोहित यादव पिता स्वर्गीय चतुरी यादव पुत्र गुरु चरण यादव एवं भतीजा बंटी यादव और नारायण यादव का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना को लेकर प्रथम पक्ष के प्रताप राय के द्वारा बताया गया है बुधवार की रात 8 बजे प्रीतम यादव के दरवाजे से होते हुए घर की तरफ जा रहे थे तभी बजरंगी यादव पिता प्रीतम यादव के द्वारा अपने छत पर से ईट जलकर मारा गया जो प्रताप राय के नाक पर लगी और नाक की हड्डी टूट गई और प्रीतम राय वहीं पर गिर गया, तब तक नितेश यादव, अशोक यादव, गुरु चरण यादव, प्रिंस यादव लाठी डंडा एवं धारदार हथियार लेकर आए और जानलेवा हमला कर दिए जिसमें यह गंभीर रूप से घायल हो गए, शोर की आवाज सुनकर गांव के कुछ लोग बीच बचाव करते हुए इन्हे बचाया इसके बाद घायल अवस्था में चैनपुर थाना पहुंचे जहां से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, इलाज के उपरांत थाने में आकर आवेदन दिए हैं।
वहीं मामले को लेकर दूसरे पक्ष से मोहित यादव पिता स्वर्गीय चतुरी यादव के द्वारा बताया गया, पूर्व के विवाद को लेकर रात 8 बजे जब यह दरवाजे पर बैठे थे उसी समय गांव के प्रमोद राय, प्रताप राय, सूरज राय, विलास राय, अनिल राय दरवाजे पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे जब मोहित यादव के पुत्र गुरु चरण यादव बीच बचाव करने लगे तो गुरुचरण यादव के अंडकोष पर लोगों ने मार दिया, जिसमें वह बेहोश होकर वहीं पर गिर गए बीच बचाव के लिए घर के अन्य सदस्यों में बंसी यादव और नारायण यादव पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे तो उन लोगों के द्वारा मारपीट कर उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, घायल अवस्था में सभी लोग चैनपुर थाना पहुंचे इलाज के उपरांत थाने में आवेदन दिया गया हैं।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के द्वारा इलाज के उपरांत दिए गए आवेदन पर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई करते हुए प्रथम पक्ष से प्रमोद राय पिता लक्ष्मी राय ग्राम उदयरामपुर एवं द्वितीय पक्ष से प्रिंस कुमार यादव पिता बिगाऊ यादव एवं गुरु चरण यादव पिता मोहित यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है मेडिकल जांच के बाद तीनों लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।