Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डीहा में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, प्रथम पक्ष से जुती देवी पति प्रणय बिंद ने थाने में आवेदन दिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसमें गांव के ही जितेंद्र गौड़, सत्येंद्र कुमार, उपेंद्र गौड़, धनंजय कुमार, उमेश गौड़, विंध्याचल गौड़ तिनों के पिता राम मूरत गौड़ के ऊपर मारपीट के आरोप लगाए गए हैं, जिसमें 2 लोगों के घायल होने की बात बताई गई है, जिनका इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ जहां से बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
वहीं दूसरे पक्ष के द्वारा दिए गए आवेदन में जितेंद्र गौड़ पिता राम मूरत गौड़ ग्राम डीहा के निवासी ने बताया है कि यह अपने दरवाजे के सामने बैठे हुए थे उस दौरान प्रवेश बिंद पिता स्वर्गीय रामजी बिंद, रामाशंकर बिंद राधेश्याम बिंद रामाधार बिंद तीनों के पिता प्रवेश बिंद अपने हाथ में लाठी डंडा लेकर आए और मारपीट करने लगे जिसमें घर के 3 लोग घायल हो गए, सभी घायलों का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ, जहां से रेफर किया गया जिसके बाद भभुआ सदर अस्पताल में इलाज करवाया गया है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में सभी घायलों का इलाज चैनपुर सीएचसी में करवाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था, इलाज के उपरांत दोनों पक्षों के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया, मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई प्रारंभ की गई एवं एक पक्ष से दो लोग प्रवेश बिंद पिता स्वर्गीय रामजी बिंद एवं रामाशंकर बिंद पिता प्रवेश बिंद को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें मेडिकल जांच के बाद भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया गया जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।