Bihar: रोहतास जिले के दिनारा से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा गुरुवार को बेलवईंया गांव में जमीन विवाद के दौरान हुए गोलीबारी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी पहचान अनीश पासवान के रूप में हुई है। जिसे ग्रामीणों की मदद से सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया। जंहा प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार बेलवईंया गांव में वर्ष 2011 से ही जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। वही गुरुवार को एक पक्ष ने कोर्ट के आदेश पर विवादित जमीन पर धान की रोपाई शुरू कर दी। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग भारी संख्या में वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। हालांकि पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन तनाव इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते गोलीबारी शुरू हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मौके पर मौजूद पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें एक पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालात को बिगड़ते देख पुलिस को सख्ती अपनानी पड़ी, जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही आसपास के कई थानों की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।
गोलीबारी और पथराव की घटना में अन्य कई लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दिनारा थाने पर भी हमला बोल दिया। भीड़ ने थाना परिसर में रखी कुर्सियां, मेज व दोपहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने रोहतास पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई और पक्षपात का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते हीं रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने मौके से रिपोर्ट लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हालांकि, एसपी रौशन कुमार ने गोली लगने की बात को अफवाह बताया और कहा कि अब तक की जांच में गोली चलने की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
Post Views: 43