Homeसारणदो पक्षों में आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी,1 की मौत 6 जख्मी

दो पक्षों में आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी,1 की मौत 6 जख्मी

Bihar: सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा गुरुवार की देर शाम बंगरा गांव में दो पक्षों के बिच कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते चाकूबाजी में बदल गया। जिस कारण इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है। मृतक युवक की पहचान उक्त गांव निवासी स्व.माधव सिंह के पुत्र विजय कुमार सिंह के रूप में की गई है। वही इस घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दाउदपुर थाना प्रभारी सृजन मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस बल गांव में कैंप कर रही है। दरसल  जमीनी विवाद को लेकर लंबे समय से दोनों पक्षों के बीच विवाद हो रहा था। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जख्मी लोगों ने बताया कि रास्ते का विवाद था एक पक्ष ने रास्ता बंद कर दिया जिसके बाद यह घटना घटी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsघटना के सभी घायलों सभी को आनन-फानन में एकमा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वही इलाज के  दौरान विजय कुमार सिंह की मौत हो गई, जबकि अन्य 6 की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। सदर अस्पताल में उपचार के बाद इनमें से पांच जख्मी को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही दाउदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही, गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

वही घटना की जानकारी मिलते ही सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डा कुमार आशीष भी बंगरा गांव पहुंचे। पुलिस घटना के संबंध में दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों मे भय माहौल है। जख्मियों में नवीन कुमार सिंह, पिता नितेन्द्र सिंह, अजित सिंह‌, पिता प्रभुनाथ सिंह, मनिन्दर सिंह, पिता -स्व. कपिल देव सिंह, शुभम सिंह, पिता स्व.शम्भूनाथ सिंह, प्रवीण सिंह, पिता निपेन्द्र सिंह एवं अजय सिंह, पिता स्व.महादेव सिंह का नाम शामिल है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments