Homeमुजफ्फरपुरदो पक्षों में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट, शिकायत दर्ज

दो पक्षों में आपसी रंजिश को लेकर मारपीट, शिकायत दर्ज

NDA की जीत से घबराए RJD के गुंडे के द्वारा हमला किया गया है

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के सिपाहपुर से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा आपसी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले के सम्बन्ध में जेडीयू नेत्री महानगर अध्यक्ष विंते जाहरा ने थाने में शिकायत दर्ज कराया है। वही शिकायत दर्ज होते ही पुलिस आगे की करवाई में जुटी हुई है। जेडीयू नेत्री ने बताया की NDA की जीत से घबराए RJD के गुंडे के द्वारा हमला किया गया है। दरसल जश्न मनाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में घेरकर RJD के समर्थकों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News जेडीयू की महिला नेत्री जाहरा ने बताया कि बीते 14 नवंबर को चुनाव का परिणाम आने के बाद पूरे बिहार में जश्न का माहौल था। हमलोगो ने नहीं जश्न मनाया। इस जश्न के बाद से अहियापुर थाना क्षेत्र के सिपाहपुर के RJD समर्थक जो कि दबंग क्षवि के है वह लोग नाराज थे। उनलोग ने जश्न मनाया जाने का अंजाम भुगतने की बात कही थी। इसी दौरान कल रात को सभी आरोपी मेरे भाई के घर में घुसकर मारपीट किया। वही जब मैं पहुंची तो उनलोग ने मेरे ऊपर भी हमला कर दिया और मेरे हाथ पर वार कर दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से भागने में सफल रहे।

जिसके बाद मैंने सिटी एसपी कोटा किरण कुमार से मिलकर इस मामले में करवाई करने को लेकर शिकायत किया।महिला जेडीयू नेत्री ने कहा पुलिस अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में करवाई की जाएगी। पूरे मामले को लेकर के सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया है कि दो पक्ष में मारपीट किया जाने के संबंध में शिकायत मिली है । दोनो ही ओर से आवेदन मिला है। मामले की जांच कर करवाई कि जा रही है। दोनो पक्ष के बीच में पूर्व से विवाद था इस मामले की भी जानकारी मिली है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments