Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा रविवार को मझाड़ी गांव में विवाद को लेकर दो पक्षों के बिच हुए मारपीट में दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिनका अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया गया। जिसके बाद दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को मोहनियां थाना में आवेदन दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद आवेदन के आलोक में पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें पहले पक्ष के 5 व दूसरे पक्ष के 6 लोग शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपितों में पहले पक्ष से बशीर अंसारी के पुत्र मो.इम्तियाज उर्फ बबलू, इलूश अंसारी के पुत्र इरशाद अन्सारी, जाकिर हुसैन के पुत्र सरताज अंसारी, मुजाहिद अंसारी के पुत्र शाहनवाज अंसारी, नूर मोहम्मद के पुत्र रोजुद्दीन अंसारी ग्राम मझाड़ी।
जबकि दूसरे पक्ष के जहूर अंसारी के पुत्र तालीम हुसैन,नबी रसूल अंसारी के पुत्र रुस्तम अंसारी, जहांगीर अंसारी के पुत्र तौफीक अंसारी,शकूर अंसारी के पुत्र शाह आलम उर्फ शेर आलम,शोबराती मियां के पुत्र जहूर अंसारी व इजहार अंसारी के पुत्र कावेदीन अंसारी का नाम शामिल है। सभी को भभुआ जेल भेज दिया गया है।