Homeचैनपुरदो नाबालिगों के साथ, कट्टा दिखाकर दुष्कर्म करने का प्रयास दर्ज हुई...

दो नाबालिगों के साथ, कट्टा दिखाकर दुष्कर्म करने का प्रयास दर्ज हुई FIR

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में दो नाबालिग छात्राओं के साथ गांव के ही दो युवकों के द्वारा जबरन दुष्कर्म करने के प्रयास सामने आए हैं, विरोध करने पर मारपीट एवं गोली मारने की धमकी की बात बताई जा रही है, हालांकि पूरा मामला लगभग डेढ़ माह पहले का है, 2 दिन पूर्व प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, उसके बाद पुलिस पुरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

nayesubah

इस पुरे मामले को लेकर नाबालिगों के द्वारा अपने आवेदन में बताया गया है, 20 दिसंबर 2024 की शाम 4 बजे अपने घर में अपने चचेरी बहन के साथ बात कर रही थी मुख्य दरवाजा बंद था, जबकि परिवार के सभी सदस्य खेत की तरफ गए हुए थे, अकेला पाकर गांव के ही विकास कुमार एवं परमा सिंह दोनों दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए और विकास सिंह इनके साथ जबकि परमा सिंह चचेरी बहन के साथ जमीन पर पटकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा।

शोर मचाने की स्थिति में दोनों लोगों के द्वारा देसी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई और मुंह बंद करने को कहा गया, तभी कुछ देर बाद मां पहुंच गई तो दोनों लोग मौके पर से भाग निकले, इसके बाद पूरी जानकारी घर के परिजनों को पीड़ित छात्राओं के द्वारा दिया गया, जब दूसरे दिन चैनपुर थाना में शिकायत करने के लिए अपने मां के साथ आने लगी तो विकास कुमार व परमा सिंह जगदीश सिंह कुंती देवी आदि लोगों के द्वारा रोड पर छेंककर गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट की जाने लगी, और केस करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

इस मारपीट के बाद छात्रा परिवार के साथ वापस घर लौट आई, कुछ दिन बाद चैनपुर थाने में आकर जब इस पूरी बात की जानकारी दी गई तो थाने के माध्यम से महिला थाना में जाकर शिकायत करने की बात कही गई, जब यह लोग शिकायत को लेकर महिला थाना पहुंचे तो वहां पर शिकायत नहीं दर्ज की गई जहां से वापस फिर चैनपुर थाना पहुंचे, इसके बाद मामले को लेकर चैनपुर थाने में शिकायत की गई है।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभात कुमार के द्वारा बताया गया दो नाबालिग छात्राओं के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास एवं मारपीट के मामले को लेकर प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत दोनों छात्राओं का मेडिकल जांच करते हुए न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया है, मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments