Bihar: जोड़ियां ऊपर वाले तय करते हैं इसे आज खुली आंखों से दो धर्म, दो समुदाय, के लोगों ने स्पष्ट देखा, ऊपर वाले की मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती यह भी सभी लोगों ने माना।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा नगर पंचायत के युवक एवं मोहनिया थाना क्षेत्र की युवती के द्वारा दो धर्मों के सभी बंधन को तोड़ते हुए सोमवार को न्यायालय के आदेश पर भभुआ न्यायालय परिसर में स्थित शिव मंदिर में विवाह कर लिया गया है, वही एकता का परिचय देते हुए युवक एवं युवती के परिजन मौके पर मौजूद रहे और खुशी-खुशी दोनों परिवारों ने इस संबंध को स्वीकार किया है।
आइए जानते हैं पूरा मामला
दरअसल चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा नगर पंचायत के निवासी रामायण प्रसाद गौंड के पुत्र बजरंगी प्रसाद गौड़ एवं मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुर्रा के निवासी सोनू सलमानों की पुत्री नैना खातून के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था, दोनों एक दूसरे को पसंद करते हुए शादी करने को राजी थे, शुरुआती दौर में मजहबी बंधन के कारण एवं दोनों परिवारों की सहमति न होने के कारण युगल जोड़ी घर छोड़कर भाग गए, मामले को लेकर परिजनों के द्वारा थाने में आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज करवाई गई पुलिस के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रेमी जोड़े को बरामद कर लिया गया।
इसके बाद न्यायालय में प्रस्तुत किए गए जहां युवक एवं युवती ने खुद को बालिग बताते हुए न्यायालय के सामने विवाह करने की बात कही जिस पर न्यायालय के द्वारा युवक एवं युवती को विवाह करवाने का निर्देश दिया गया, जिसके आलोक में भभुआ न्यायालय परिसर में ही स्थित मंदिर में धूमधाम से दोनों के परिजनों के सम्मति से विवाह संपन्न हुआ, मौके पर पुलिस पदाधिकारी सहित दोनों पक्षों के परिजन एवं काफी संख्या में दोनों पक्षों के गांव के लोग भी मौजूद रहे, न्यायालय के द्वारा प्रशासन को दोनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दी गई है, अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेते हुए वैदिक मंत्रों के साथ दोनों का विवाह संपन्न हुआ है, लड़का एवं लड़की के परिजनों द्वारा अपना अपना आशीर्वाद प्रदान किया गया।