Thursday, May 1, 2025
Homeकैमूरदो दिवसीय मुंडेश्वरी महोत्सव का हुआ शुभारंभ

दो दिवसीय मुंडेश्वरी महोत्सव का हुआ शुभारंभ

Bihar: पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय मुंडेश्वरी महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी मंत्री श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां, डीएम सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा, राजद विधायक भरत बिंद, मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

इस मौके पर विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि मां मुंडेश्वरी की अपनी ख्याति है, महोत्सव यकीनन एक नए आयाम पर ले जाएगा, वही अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार की जो विचारधारा है उसी की तर्ज पर काम हो रहा है जल्द ही मुंडेश्वरी धाम में रोपवे बनेगा, मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा मां मुंडेश्वरी की मंदिर प्राकृतिक की गोद में बसी है, लाखों श्रद्धालुओं पूजा अर्चना करते हैं सभी पर मां की कृपा होती है। मां के यहां जो आता है, वो खाली हांथ नहीं जाता माता मुंडेश्वरी की पूजा 1900 वर्ष से होता आ रहा है।

ns news
महिषासुर वध

यह ऐतिहासिक मंदिर है यह पूराने मंदिरों में से एक है कैमूर जिला की एकता के लिए मंत्री ने कामना की, इस दौरान मंत्री ने कहा कि बागेश्वर बाबा ढोंगी बाबा है उनको कुछ नहीं आता लोग जो बीमार होते हैं वह बेवजह उनके दरबार में जाते हैं जबकि उनको अस्पताल जाकर इलाज कराना चाहिए, ऐसे में ही मरीज की स्थिति बिगड़ती है बागेश्वर बाबा ढोंगी बाबा है उनको कुछ आता जाता नहीं है बिहार में आ रहे हैं उनका इस को लेकर विरोध नहीं है लेकिन अगर वह इसी को लेकर गलत बोलते हैं तो उस चीज का विरोध होगा, पहले राम के नाम पर राजनीति होनी थी लेकिन अब महावीर यानी बजरंगबली के नाम पर राजनीति हो रही है जो सही नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments