Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस मौके पर विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि मां मुंडेश्वरी की अपनी ख्याति है, महोत्सव यकीनन एक नए आयाम पर ले जाएगा, वही अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार की जो विचारधारा है उसी की तर्ज पर काम हो रहा है जल्द ही मुंडेश्वरी धाम में रोपवे बनेगा, मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा मां मुंडेश्वरी की मंदिर प्राकृतिक की गोद में बसी है, लाखों श्रद्धालुओं पूजा अर्चना करते हैं सभी पर मां की कृपा होती है। मां के यहां जो आता है, वो खाली हांथ नहीं जाता माता मुंडेश्वरी की पूजा 1900 वर्ष से होता आ रहा है।


यह ऐतिहासिक मंदिर है यह पूराने मंदिरों में से एक है कैमूर जिला की एकता के लिए मंत्री ने कामना की, इस दौरान मंत्री ने कहा कि बागेश्वर बाबा ढोंगी बाबा है उनको कुछ नहीं आता लोग जो बीमार होते हैं वह बेवजह उनके दरबार में जाते हैं जबकि उनको अस्पताल जाकर इलाज कराना चाहिए, ऐसे में ही मरीज की स्थिति बिगड़ती है बागेश्वर बाबा ढोंगी बाबा है उनको कुछ आता जाता नहीं है बिहार में आ रहे हैं उनका इस को लेकर विरोध नहीं है लेकिन अगर वह इसी को लेकर गलत बोलते हैं तो उस चीज का विरोध होगा, पहले राम के नाम पर राजनीति होनी थी लेकिन अब महावीर यानी बजरंगबली के नाम पर राजनीति हो रही है जो सही नहीं है।