A truck’s helper injured in the collision of two trucks, the truck was going from Haryana to Kolkata carrying plastic grains
On Tuesday, under Mohania police station area of Kaimur district, a truck rammed into a truck parked on West GT Road from NH 30 turn, due to which the driver of that truck was seriously injured. He was treated at sub-divisional hospital Mohania. Gaya. In view of the serious condition of the injured, he has been referred to Varanasi for better treatment.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक मोहनिया में एनएच 30 मोड़ से पश्चिम एक ट्रक खड़ा था, इसी दौरान मंगलवार को हरियाणा से प्लास्टिक का दाना लेकर कोलकाता जा रहे एक ट्रक ने पीछे से उसमें जोरदार टक्कर मार दिया, दुर्घटना में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे ट्रक का खलासी मोहित कुमार ग्राम राजेना, थाना मोगा पंजाब गंभीर रुप से घायल हो गया है।
सूचना मिलते ही मोहनिया थाना पुलिस व एनएचआई की पेट्रोलिंग टीम घटनास्थल पर पहुंची, ट्रक में फंसे खलासी को बाहर निकाल कर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने घायल खलासी का इलाज किया, स्थिति गंभीर होने के कारण घायल को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।
आपको बता दें कि एनएच 30 मोड़ के समीप जीटी रोड के दोनों तरफ सर्विस लेन में दर्जनों छोटे बड़े कई वाहन खड़े रहते हैं। जिस कारण बराबर दुर्घटना होती है।जिसके बाद भी प्रशासन इसको गंभीरता से नहीं ले रही है, सर्विस रोड के दोनों तरफ कई गैरेज हैं। जहां ट्रक खड़े रहते हैं, प्रशासन द्वारा चेतावनी देने के बाद भी गैरेज संचालकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, जीटी रोड पर भी यहां कई वाहन खड़े रहते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं।