Homeचैनपुरदो चोरी के बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

दो चोरी के बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना में पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी निशानदेही पर दो बाइक बरामद भी किया गया, गिरफ्तार लोगों में मनक पटेल पिता विनोद सिंह ग्राम इसिया, संदीप कुमार बिंद पिता संतोष बिंद ग्राम डीहा एवं चोरी की बाइक खरीदने वाले बाइक के साथ उपेंद्र बिंद पिता स्वर्गीय मुराली बिंद ग्राम लोहदन थाना चांद का नाम शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsपूछताछ के दौरान गिरफ्तार संदीप कुमार नाम के युवक के द्वारा बताया गया है, वह ग्राम डीहा के निवासी है घर में तंगी की स्थिति को देखते हुए वह बाहर कमाने गया था मगर वहां नशे की लत लगने के कारण मलिक के द्वारा काम से निकाल दिया गया, जिस कारण से वह वापस घर आ गया, इसी बीच संदीप कुमार का ननिहाल डुमरैठ जोकि इसिया के बगल में है वहां मानक पटेल एवं धीरज पटेल से मुलाकात हुई, वह लोग भी नशा करते थे तीनों में अच्छी दोस्ती हो गई। जिसके बाद योजनावध तरीके से बाइक चोरी तीनों के द्वारा शुरू किया गया, पहली बाइक काले रंग की पल्सर करजी से चोरी की गई जिसे चांद थाना क्षेत्र के ग्राम लोहदन निवासी उपेंद्र बिंद पिता मुरारी बिंद को 5 हजार रुपए में बेच दिया गया, उस पैसे से लोगों के द्वारा ऐश मौज किया गया जब पैसा खत्म हो गया तो दोबारा ग्राम इसिया से एक ब्लू रंग की अपाचे बाइक की चोरी की गई।

इसे बेचने के लिए दुर्गावती ले जा रहे थे तभी चैनपुर पुलिस के द्वारा की जा रही वाहन जांच के दौरान पकड़ लिया गया।दरअसल तीनों युवक रात्रि में घूम-घूम कर दरवाजे के बाहर खड़े बाइक सहित अन्य बाइक जो लॉक किया हुआ नहीं होता था, उसे चुराने का कार्य करते थे और सस्ते दामों में बेच देते थे। वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया बाइक चोरी मामले में मनक पटेल एवं संदीप कुमार बिंद को चोरी की अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिनकी निशांन देही पर चोरी की बाइक खरीदने वाले उपेंद्र बिंद पिता स्वर्गीय मुराली बिंद को ग्राम लोहदन थाना चांद से काले रंग की पल्सर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है, इस तरह से बाइक चोरी और खरीद मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है दो बाइक बरामद हुए हैं फरार एक अन्य बाइक चोरी मामले में शामिल युवक के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments