One killed, one and a half dozen people injured in face-to-face collision of two autos
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सदर अस्पताल में इलाजरत घायलों की पहचान शेखपुरा जिले के सहसरामा गांव निवासी संदीप बिहारी, सिकंदरा थाना क्षेत्र के लोसियानी गांव निवासी दौलती देवी, रेखा देवी, रंजू देवी, पूनम देवी, चारण गांव निवासी रुक्मणि देवी, निशा देवी, लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दी गांव निवासी ऋतु कुमारी, अनिल कुमार।
नगर परिषद क्षेत्र के कृष्णपट्टी मुहल्ला निवासी कुंती देवी और जीविका के पद पर कार्यरत रूबी देवी के रूप में हुई जबकि मृतक की पहचान सीडीपीओ कार्यालय के बड़ा बाबू मेवालाल पासवान के रूप में की गई है, जो पटना के धनरुआ के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार सवारी भरी एक ऑटो जमुई से सिकंदरा जा रही थी जबकि दूसरी ऑटो सवारी लेकर सिकंदरा से जमुई आ रही थी, दोनों ऑटो की रफ्तार काफी तेज होने की वजह से अगहरा गांव के समीप अनियंत्रित होकर दोनों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई।
हालांकि सदर अस्पताल में इलाजरत में दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है, वही बाकी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, घटना की सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंची सीडीपीओ नीतू न्यारिका द्वारा मृतक के स्वजन को घटना की जानकारी दे दी गई है।