Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग गांव से फरार एक विवाहिता एवं एक नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर लिया है, जिसके उपरांत 164 का बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया 12 जनवरी 2025 की तिथि को एक नाबालिग को बहला फुसलाकर पिंटू सेठ नाम के एक युवक के द्वारा भाग ले जाया गया था, मामले को लेकर नाबालिग के पिता के द्वारा थाने में आवेदन देते हुए इस की शिकायत की गई थी, मामले में कांड़ संख्या 74/25 दर्ज किया गया था, अनुसंधान के क्रम में नाबालिग को बरामद कर लिया गया है, जिसे 164 के बयान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया न्यायालय के आदेश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वही चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक विवाहिता अपने पति के घर को छोड़कर कहीं चली गई थी, उस मामले में पति के द्वारा दिए गए आवेदन पर कांड संख्या 49/25 दर्ज किया गया था, अनुसंधान के क्रम में विवाहिता मधेपुरा से बरामद किया गया है चैनपुर थाना लाने के बाद उन्हें भी न्यायालय में 164 के बयान दर्ज करने के लिए प्रस्तुत किया गया है न्यायालय से प्राप्त निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।