Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह पर बुधवार की देर शाम एवं गुरुवार की दोपहर हुई दुर्घटना में एक युवक एवं एक महिला के घायल होने की सूचना है, जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है जबकि महिला का चैनपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम अवंखरा के निवासी परमहंस साह के पुत्र रूपेश साह राष्ट्रीय राजमार्ग 219 से होते हुए, बुधवार की देर शाम अपने घर अवंखरा जा रहे थे, उस दौरान भुवालपुर गांव के समीप मलिक सराय की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार की ट्रैक्टर ने रूपेश साह के लूना बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और परिजनों को सूचना दी गई, इलाज के क्रम में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा रेफर कर दिया गया, वहीं सूचना पर पहुंचे परिजन वाराणसी ट्रामा सेंटर इलाज के लिए युवक को ले गए युवक का इलाज चल रहा है, स्थिति गंभीर बनी हुई है।
वही गुरुवार की दोपहर भभुआ से आ रही एक ई रिक्शा पर संतुलन बिगड़ जाने से उस पर सवार एक महिला ग्राम चंदा के समीप मुख्य सड़क पर गिर गई, जिसमें उसे गंभीर चोट लगी, घायल महिला ग्राम जगरिया की निवासी गीता देवी बताई गई है, जिनका चैनपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है।