Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों अगलगी की घटना ज्यादा देखने को मिल रही है मंगलवार चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में दो अगलगी की घटना घटित हुई जिसमें शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लगने के कारण सभी सामान जलकर राख हो गए जबकि दूसरा अज्ञात कारणों से खेत में लगी आग के कारण फसल जलकर राख हो गया, प्रथम मामला, ग्राम भुवालपुर की है बीती रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण एक परिवार के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए ग्राम भुवालपुर के निवासी सत्येंद्र बिंद पिता स्वर्गीय रामाधार बिंद के द्वारा बताया गया बीते रात 11बजे के करीब सभी कोई प्याज के खेत में पानी भर रहे थे, तभी ग्रामीणों के द्वारा शोर मचाए जाने लगा कि आग लगी है, जब यह दौड़ कर गांव की तरफ आए तो देखा इनके ही घर में आग लगी हुई है किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया गया, मगर तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।
आग लगने के कारण इनके पुत्र और बहू के घर में रखा गया कूलर, पंखा, तोसक, रजाई, पलंग, सिंगारदानी, मोबाइल, 26 सौ रुपए नगद, चावल गेहूं सहित सभी चीज जलकर बर्बाद हो चुके हैं, अचानक इस अगलगी के कारण इन्हें भारी क्षति हुई है, प्रशासन के पास आवेदन देकर मदद के लिए गुहार लगाई गई है।
वहीं दूसरा मामला थाना क्षेत्र के चैनपुर के गाजी मियां रौजा मुहल्ले में स्थित खेत में मंगलवार की शाम अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई जिस कारण से 4 बीघे में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो जाने की बात सामने आई है उक्त खेत चैनपुर के निवासी साहेब जमा खान की बताई जा रही है जबकि बगल में रखा गया लगभग 5 बीघा का पुआल किसी अन्य किसान की बताई गई है।
स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया गया आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल ग्रामीणों के द्वारा सहयोग करते हुए आग पर काबू पाया गया, चैनपुर थाने को आग लगने की सूचना दी गई थी, मगर जब तक चैनपुर थाने से दमकल पहुंची तब तक ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था जिस कारण से अगल-बगल के खेत में लगे गेहूं की फसल बच गए। इससे संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया आवेदन प्राप्त होने पर मामले की जांच करवा प्रवधान अनुसार मुआवजा दिलवाने का कार्य किया जाएगा।