Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सभी भारत के उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के इब्राहिम पट्टी ग्राम पंचायत भीमपुरा थाना बेल्थरा रोड के भी स्थायी निवासी हैं, इन लोगों के द्वारा सिरहा, बारा, पर्सा, रुपन्देही सहित अन्य जिले से नेपाली नागरिकता ली गई थी, गिरफ्तार लोगों में भरत प्रसाद गुप्ता, राहुल गुप्ता, ज्ञानमती देवी गुप्ता, गोपाल गुप्ता, रामसुन्दर गुप्ता, रामप्रवेश गुप्ता, भरत गुप्ता, स्नेहलता गुप्ता, मिनदेवी गुप्ता व राजेश कुमार गुप्ता शामिल हैं।
नेपाल में दोहरी नागरिकता की व्यवस्था नहीं है, दोहरी नागरिकता कारण ही बीते जनवरी में नेपाल के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रवि लमीछाने सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता की लड़ाई हार गए थे कोर्ट ने रवि लमीछाने को संसद की सदस्यता से रद्द कर दिया था, नेपाल के संविधान के अनुसार किसी देश की नागरिकता लेने वाले व्यक्ति की नेपाली नागरिकता रद्द हो जाती है, बताया जा रहा कि हाल के ही दो-तीन महीनों में नेपाल पुलिस ने दोहरी नागरिकता को लेकर सख्ती बढ़ा दी है नेपाल में दोहरी नागरिकता लेने का एक उद्देश्य जमीन की खरीद-बिक्री भी है नागरिकता मिल जाने के कारण इसमें आसानी हो जाती है।