Homeअररियादोहरी नागरिकता रखने वाले UP के 10 लोग नेपाल में गिरफ्तार

दोहरी नागरिकता रखने वाले UP के 10 लोग नेपाल में गिरफ्तार

Bihar: नेपाल में दोहरी नागरिकता रखने पर पुलिस कार्रवाई में एक ही परिवार के 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है यह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले हैं रविवार को नेपाल पुलिस के अपराध अनुसंधान टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया, बताया जा रहा है कि साढे 3 महीने लंबे अनुसंधान के बाद भी गिरफ्तार किया गया है सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं जिन्होंने नेपाल के विभिन्न जिलों से नागरिकता प्राप्त की है इन सब के पास भारतीय नागरिकता होने के भी प्रमाण है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NEPAL POLICE
NEPAL POLICE

सभी भारत के उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के इब्राहिम पट्टी ग्राम पंचायत भीमपुरा थाना बेल्थरा रोड के भी स्थायी निवासी हैं, इन लोगों के द्वारा सिरहा, बारा, पर्सा, रुपन्देही सहित अन्य जिले से नेपाली नागरिकता ली गई थी, गिरफ्तार लोगों में भरत प्रसाद गुप्ता, राहुल गुप्ता, ज्ञानमती देवी गुप्ता, गोपाल गुप्ता, रामसुन्दर गुप्ता, रामप्रवेश गुप्ता, भरत गुप्ता, स्नेहलता गुप्ता, मिनदेवी गुप्ता व राजेश कुमार गुप्ता शामिल हैं।

नेपाल में दोहरी नागरिकता की व्यवस्था नहीं है, दोहरी नागरिकता कारण ही बीते जनवरी में नेपाल के उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रवि लमीछाने सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता की लड़ाई हार गए थे कोर्ट ने रवि लमीछाने को संसद की सदस्यता से रद्द कर दिया था, नेपाल के संविधान के अनुसार किसी देश की नागरिकता लेने वाले व्यक्ति की नेपाली नागरिकता रद्द हो जाती है, बताया जा रहा कि हाल के ही दो-तीन महीनों में नेपाल पुलिस ने दोहरी नागरिकता को लेकर सख्ती बढ़ा दी है नेपाल में दोहरी नागरिकता लेने का एक उद्देश्य जमीन की खरीद-बिक्री भी है नागरिकता मिल जाने के कारण इसमें आसानी हो जाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments