Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
छापेमारी में सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष झा, चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक मयूरेश गौरव, रूबी रानी व मु. शहजादा के साथ-साथ काफी संख्या में पुलिस बल शामिल रही, संभावना जताई जा रही है कि पुलिस के पहुंचने की सूचना पर नाबालिक बच्चियों को हटा दिया गया है पुलिस ने 3 युवती को हिरासत में लिया है गिरफ्तार तीन युवतियों में से दो ने स्वीकार किया कि वह अपनी मर्जी से देह व्यापार करती थी वे लोग यहां किराए के मकान में रहती हैं वही एक युवती से पूछताछ में पता चला कि वह चौका बर्तन में काम करती है और उसी मोहल्ले में रहती है।
बताते चलें कि पूर्णिया में देह व्यापार के सौदागरों का बड़ा रैकेट सक्रिय है, 3 साल से आधा दर्जन से अधिक बार कटिहार में रेड लाइट एरिया में छापेमारी हो चुकी है जहां पहले भी कई नाबालिक बच्चिया बरामद की जा चुकी है इसके अलावा गुलाबबाग, जीरोमाइल के साथ-साथ रानीपतरा में भी लंबे समय से देह व्यापार का कारोबार फल-फूल रहा है।