Homeबिहारदेश में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले बिहार आने...

देश में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले बिहार आने वालों की टेस्टिंग के साथ ट्रैकिंग की तैयारी

Bihar: देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, 7 राज्यों में तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है हालांकि बिहार में भी ऐसे हालात नहीं है लेकिन देश में बढ़ रहे संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है बाहर से आने वालों की टेस्टिंग कराने के साथ अब ट्रैकिंग की तैयारी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

दिल्ली और मुंबई के साथ देश के 7 राज्यों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, बिहार के 38 जिलों में ऐसा कोई जिला नहीं जिसका दिल्ली मुंबई से कोई कनेक्शन ना हो अधिक संख्या में लोग इन राज्यों में कमाई के लिए जाते हैं और उनका आना-जाना हमेशा लगा रहता है, इस कारण कोरोना का खतरा भी अब बिहार में अधिक है।

रमजान का महीना चल रहा है ईद में बाहर से आने वालों की संख्या बढ़ जाएगी, इसमें ऐसे लोगों की संख्या अधिक होगी जो प्रभावित शहरों से बिहार के विभिन्न जिलों में आएंगे, फिलहाल बिहार में कोरोना के केवल 7 मामले ही हैं 24 घंटे में 3 नए केस आये है मौजूदा समय में हालात समान्य हैं हालांकि कोरोना की रफ्तार जिस तरह से देश में बढ़ रही है कभी भी स्थिति बदल सकती है।

राज्य में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना के हालात पर नजर बनाए रखने का आदेश दिया है, बिहार में अप्रैल माह तक कुल 30 मामले आए हैं इससे थोड़ी राहत है लेकिन चिंता देश के अन्य राज्यों में बढ़ रहे कोरोना लेकर है, 3 अप्रैल को 5, 7 अप्रैल को 7 और 9, 10 अप्रैल को दो-दो नए मामले आए, अधिकतर दिनों में दो-दो नए मामले आए हैं।

जिस तरह से कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हो रही है, इससे बिहार में सबसे बाद में बिगड़ सकती है अगर अचानक केस बढ़ता है तो हालात बेकाबू हो जाते हैं, अब तक कोरोना की तीनों लहर में ऐसा ही देखा गया है, इस कारण से ही बिहार में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट है।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का कहना है, देश में कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन बिहार में अभी ऐसे हालात नहीं है, फिर भी हम पूरी तरह से अलर्ट हैं, जांच की रफ्तार बढ़ाई जा रही है, बाहर से आने वालों की जांच की जा रही है, कोरोना को लेकर सार्वजनिक स्थानों पर भी गाइडलाइन का पालन करने को कहा जा रहा है, लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना को लेकर वह खुद से सावधानी बरतें और साफ-सफाई के साथ नियम से रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments