Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बबूरहन पुल के समीप से पुलिस के द्वारा दो शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार लोगों में एक शराब तस्कर शातिर अपराधी भी है, पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है, पुलिस के द्वारा मौके पर से बाइक को जब्त करते हुए, गिरफ्तार दोनों तस्कर को चैनपुर थाना लाकर पूछताछ की जा रही है, गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान धर्मेंद्र बिंद पिता कुतुरू बिंद उर्फ अकलू बिंद एवं बृजभार राम पिता चौथी राम ग्राम मसोई के निवासी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शराब बरामदगी से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी दो व्यक्ति शराब लेकर मसोई की तरफ से आ रहे हैं, सूचना पर गस्ती में मौजूद एएसआई पुष्कर कुमार देव को सूचित किया गया जिनके द्वारा बबूरहन पुल के पहले नंन बाबा देव स्थान के पास बाइक रुकवाया गया तो बाइक चालक टक्कर मारते हुए भागने लगा किसी तरह शराब तस्कर को रुकवाया गया।
तलाशी लेने के क्रम में शराब तस्कर धर्मेंद्र बिंद पुलिस से उलझ गया, जिसमें दो पुलिसकर्मियों को चोट भी आई है, जांच के दौरान, प्लास्टिक के बोरे में से कुल 45 पीस लेमन ब्लू के टेट्रा पैक प्रत्येक 200ml बरामद किए गए, जिन्हें मौके पर से गिरफ्तार कर थाने लाया गया पूछताछ के क्रम में दोबारा फिर से धर्मेंद्र बिंद के घर पर छापेमारी की गई तो 70 पीस लेमन ब्लू के टेट्रा पैक पशुओं के लिए रखे गए भूसे में से बरामद हुआ।
गिरफ्तार धर्मेंद्र बिंद का अपराधिक इतिहास खंगाला गया तो जानकारी मिली दो बार शराब के नशे में जबकि दो बार शराब तस्करी के मामले में कुल 4 बार जेल जा चुका है, वही आर्म्स एक्ट के मामले में कांड संख्या 82/ 2006 में धर्मेंद्र बिंद जेल गया है, इसके साथ ही कांड संख्या 29/2015 जो हत्या के मामले को लेकर कांड दर्ज है, उसमें जेल जा चुका है, सभी में बेल पर है अन्य और अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा हैं, पुछताछ जारी है जिसके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।