Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल घटना रीगा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशमारी पंचायत के उफरोलिया गांव की है, 24 घंटे के बाद जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो ग्रामीण श्मशान घाट की ओर दौड़े और पुलिस को सूचना दी, हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी पिता को बंधक बना लिया और जमकर पिटाई की जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया वहीं मृतका का सिर काटकर अलग कर दिया गया है, इस मामले में मृत बच्ची की मां ने थाने में आवेदन देते हुए पुत्री की हत्या करने को लेकर पिता को फांसी पर लटकाने की मांग की है, पुलिस की पूछताछ में आरोपी पिता इंदल महतो ने स्वीकार किया कि ओझा गुनी के चक्कर में पड़कर उसने पुत्री की हत्या को अंजाम दिया है, इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझ गई है मृतका के पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।