Bihar (कैमूर): चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से विवाहिता के अपने सात माह के दूधमुंहे बच्चे को लेकर प्रेमी संग फरार होने का मामला सामने आया है। इस घटना से पीड़ित पति ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर पत्नी की सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगाई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पति ने लगाया आरोप
पीड़ित पति बबलू राम ने बताया कि 27 अगस्त 2025 की सुबह करीब 10 बजे उनकी पत्नी घर से बिना बताए सात माह के बच्चे को लेकर अचानक गायब हो गई। कई दिनों की तलाश के बाद उन्हें जानकारी मिली कि उनकी पत्नी संदीप कुमार नामक युवक के साथ चली गई है।
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि विवाहिता के प्रेमी संग बच्चे को लेकर जाने की शिकायत पति द्वारा दर्ज कराई गई है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।