Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बेलदौर थाने में आवेदन देते हुए कहा है कि पुलिस के सहयोग से महिला कार्ड संख्या 23/21 के नामजद फरारी अभियुक्त दिघौन पंचायत के सुखायबासा गांव निवासी मोहम्मद अंसार के पुत्र मोहम्मद बंटी घर पर बीते गुरुवार की शाम न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती करने गए थे इसी दौरान डेढ़ सौ की संख्या में महिला पुरुषों ने लाठी डंडों से पुलिस टीम पर गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया और मारपीट करने लगे इस दौरान मोहम्मद निहाल की पत्नी ऐशा खातून ने एसआई गौतम कुमार के आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया जिससे कुर्की जब्ती की कार्रवाई बाधित हुई और गंभीर अवस्था में एसआई एवं घायल एक महिला पुलिसकर्मी को पीएचसी में भर्ती कराया गया।
पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई इस संबंध में बेलदौर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मुरारी कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी के आवेदन पर 25 नामजद एवं 150 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर आवश्यक कारवाई शुरू कर दी गई है आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।