Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल बीते 3 जून 2023 को पीड़ित के फर्दबयान पर दुर्गावती थाना कांड संख्या- 164/23 पॉक्सो केस संख्या- 34/23 दर्ज किया गया था। जिसमे कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के कलहनुआ निवासी प्रमोद कुमार के पुत्र अविनाश कुमार को आरोपित बताया गया था। जिसे भा0द0वि की धारा- 376(3)/341 तथा पॉक्सो अधिनियम की धारा- 4 के अंतर्गत दोषी पाते हुए भा0द0वि की धारा-376(3) के तहत 25 वर्ष का कठोर कारावास तथा 50000 का अर्थदंड लगाया गया है।
वही अर्थदंड की राशि नहीं देने पर 3 माह का अतिरिक्त कारावास। धारा- 4 पॉक्सो अधिनियम 2012 के तहत 25 वर्ष की कठोर कारावास तथा 50000 अर्थदंड। अर्थदंड की राशि नहीं देने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास। भा0द0वि की धारा-371 के तहत 300 रुपये का अर्थदंड। अर्थदंड की राशि नहीं देने पर 3 दिन अतिरिक्त साधारण कारावास। सभी सजाये साथ-साथ चलेंगे। साथ ही अदालत ने पीड़ित को 5 लाख रुपये की राशि जिला विधि सेवा प्राधिकार कैमूर को भुगतान करने का आदेश दिया है।