Homeचैनपुरदुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पीड़िता का करवाया मेडिकल जांच

दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पीड़िता का करवाया मेडिकल जांच

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 26 फरवरी की तिथि को एक नाबालिक के साथ शादी का झांसा देते हुए जबरन दुष्कर्म के जाने के मामले को लेकर चैनपुर थाने में 5 दिन बाद प्राथमिकी दर्ज हुई है, पुलिस के द्वारा पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना

इस मामले में पीड़िता के मां ने बताया है 26 फरवरी की शाम 3:30 बजे के करीब लड़की अपने घर की तरफ आ रही थी उस दौरान आरोपी युवक मुस्लिम खान जिसकी उम्र लगभग 21 साल है, इनकी नाबालिक 16 वर्षीय पुत्री का पकड़कर जबरन कमरे की तरफ खींच कर ले गया शादी का झांसा देकर बलात्कार करने लगा, पीड़िता के द्वारा जब शोर मचाए गया तो आसपास के लोग जुट गए।

इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर से भाग निकला, नाबालिग घर पहुंची और पूरी बात की जानकारी दी, जिसके बाद इस मामले को लेकर गांव वालों के द्वारा सुलह समझौते के लिए दबाव बनाया जाने लगा, जिस कारण से थाने में आकर आवेदन देने में पीड़िता की मां को विलंब हुआ 2 फरवरी की तिथि को आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू कुमार सिंह ने बताया पीड़िता के मां के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, आरोपित के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, जबकि दूसरी तरफ पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए एसआई पूजा कुमारी के साथ भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है, मेडिकल जांच के उपरांत पीड़िता का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करवाया जाएगा, जिसके बाद न्यायालय के निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments