Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोस के एक युवक के द्वारा घर में घुसकर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास के मामले को लेकर न्यायालय में दर्ज कराए गए वाद के आलोक में चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है, जिसमें कुल 4 लोगों को नामजद किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुष्कर्म के मामले में पीड़िता के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पड़ोस के ही रहने वाले जोगिंदर राजभर के द्वारा घर में घुसकर बुरी नियत से पकड़ लिया गया, इसके बाद जमीन पर पटक कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया जाने लगा, उस दौरान निजी अंगों के साथ भी छेड़छाड़ की जाने लगी, धमकी दिया जाने लगा कि शोर मचाओगी तो जान से मार देंगे, धक्का-मुक्की के दौरान समान गिरने की आवाज सुनकर पीड़िता के पति मौके पर पहुंच गए, जिसे देख कर आरोपी मौके पर से भागकर अपने घर में घुस गया।
जब मामले को लेकर पीड़िता के पति आरोपी के घर पहुंचे तो घर के अन्य लोग पीड़िता के पति के साथ ही मारपीट करने लगे, मारपीट के दौरान पीड़िता के प्रति घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में हुआ, प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए चैनपुर थाने में पहुंची थी, मगर देर शाम तक बैठे रहने के बाद भी थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी, जिस कारण थक हार कर न्यायालय में पहुंचकर शिकायत की गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया न्यायालय वाद मामले में एक प्राथमिकी दर्ज हुई है, जिसमें 4 लोगों को नामजद किया गया है मारपीट एवं दुष्कर्म के प्रयास के आरोप लगाए गए हैं, मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।