Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दुलहरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बगल के खेत में सोमवार को एक शव बरामद किया गया है, मृतक युवक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम कुडासन के निवासी शंकर राम के 23 वर्षीय पुत्र हीरा राम के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह 11 बजे के करीब दुलहरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बगल की खेत में एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा था, जिसे कुछ स्थानीय लोगों ने देखा जिसमें से कुछ लोगों ने युवकों की पहचान ग्राम दुलहरा के ही निवासी बिहारी राम के दामाद के रूप में की, जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा अचेत पड़े युवक के ससुर बिहारी राम को दी गई, मौके पर पहुंचे बिहारी राम के द्वारा युवक की पहचान कर तत्काल स्थानीय लोगों के सहयोग से चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा जांच के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया गया, और इसकी सूचना पुलिस को दी गई शव बरामदगी की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा परिजनों से पूछताछ एवं जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया गया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक हीरा राम के पिता शंकर राम से जब इससे संबंधित जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया हीराराम प्लास्टिक की बाल्टी, टप सहित अन्य प्लास्टिक की सामग्री सगड़ी पर लादकर गांव-गांव घूमकर बेचने का कार्य करते थे, 4 दिन पहले हीरा राम घर से निकले थे, इन्हें जानकारी मिली कि रविवार की रात अमांव अपने ननिहाल में रुके जहां से सोमवार को सुबह 10 बजे खाना खाकर ग्राम दुलहरा अपने ससुराल जा रहे थे, सरकारी विद्यालय के बगल में स्थित खेत में उनका शव बरामद हुआ, मौत कैसे हुई इसकी जानकारी लोगों को नहीं है।
वही मौके पर सगड़ी भी मौजूद नहीं थी, मृतक अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था, 1 वर्ष पूर्व मृतक का विवाह ग्राम दुलहरा के निवासी बिहारी राम की पुत्री से हुआ था मृतक के अभी बच्चे नहीं है, अज्ञात कारणों से हुई मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थाना तो संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया विद्यालय के बगल में स्थित खेत से एक युवक को अचेत अवस्था में चैनपुर सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित किया गया, जहां से थाने को सूचना मिली मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है, परिजनों के द्वारा शव को पोस्टमार्टम करवाने की मांग की गई है, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा, मामले में अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होने के उपरांत मामले में कार्रवाई की जाएगी।