Homeचैनपुरदुलहरा के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी 12 घायल 1 की मौत

दुलहरा के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी 12 घायल 1 की मौत

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलहरा गांव के समीप मंगलवार की रात 8:15 बजे के करीब एक तेज रफ्तार की पिकअप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस कारण पिकअप पर सवार एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, दुर्घटना के बाद सभी घायलों को चैनपुर सीएचसी लाया गया जहां जांच के क्रम में 52 वर्षीय वकील चौहान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मौके पर मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया सभी मां मुंडेश्वरी की दर्शन कर लौट रहे थे तभी दुलहरा गांव के समीप तेज रफ्तार की पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिस कारण पिकअप में सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घायलों में सुनील कुमार पिता वकील चौहान ग्राम मुड़ी, वकील चौहान पिता स्वर्गीय पोतन चौहान ग्राम मुड़ी, सुनीता देवी पति राकेश चौहान ग्राम मुड़ी, अनीता देवी सुदर्शन चौहान सोनहन, राजा बाबू पिता सुदर्शन चौहान ग्राम सोनहन, रेशमा देवी पति हरिद्वार चौहान ग्राम मुड़ी, महावीर चौधरी पिता शिवचरण चौधरी ग्राम सराय सासाराम, आरती देवी पति शिवचरण चौधरी सासाराम, गुड्डी देवी पति वकील चौधरी ग्राम मुड़ी, दुलारी देवी पति लक्ष्मण चौहान ग्राम सिकंदरपुर, बुद्धू नोनिया पिता गुरुचरण नोनिया ग्राम मुड़ी, नौरंगी देवी पति ठागा चौहान ग्राम मुड़ी का नाम शामिल है।

वही गंभीर रूप से घायल 52 वर्षीय वकील नोनिया पिता स्वर्गीय पोतने नोनिया की मौत हो गई है, जबकि उनके पुत्र सुनील चौहान की स्थिति गंभीर बनी हुई है, सभी मां मुंडेश्वरी धाम में दर्शन पूजन के लिए गए थे जिसमें ज्यादातर लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं, वापसी के दौरान यह घटना दुलहरा मोड़ के समीप घटी है गंभीर रूप से घायल लोगों को भभुआ सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव भभुआ सदर अस्पताल भेज दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments