Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अंवखरा में बीते आठ जून की दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हुए साइकिल सवार ने इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया है, मृतक की पहचान शिवमुनि कुशवाहा पिता रामवदन कुशवाहा ग्राम शुकुलपुर तेनौरा के निवासी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी कुसुम देवी के द्वारा बताया गया 8 जून की तिथि को साइकिल से चैनपुर के जगरिया में स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे, उस दौरान अंवखरा के पास एक वाहन के द्वारा जोरदार टक्कर मार दी गई और वाहन चालक मौके पर से वाहन लेकर भाग निकला, स्थानीय लोगों के माध्यम से इनके पति के मोबाइल से फोन करके दुर्घटना की सूचना दी गई थी।
मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा तत्काल चैनपुर सीएचसी में इलाज कराया गया, जहां से भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया, वहां भी प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया, जहां इलाज चल रहा था, कुछ स्थिति में सुधार हुई जिसके बाद सभी लोग शिवमुनि कुशवाहा को लेके घर चले आए, जिसके बाद दोबारा स्थिति बिगड़ने लगी जब इलाज के लिए ले जाया गया तो, अस्पताल में पहुंचने के बाद चिकित्सकों के द्वारा इनके पति शिवमुनि कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया गया, इसके बाद परिजनों के द्वारा शव को चैनपुर थाने लाया गया है।
मृतक की पत्नी कुसुम देवी के मुताबिक इन्हें तीन पुत्री एवं 1 पुत्र हैं पति के कमाई से ही घर चलता था अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है।
थानाध्यक्ष चैनपुर संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान हुई मौत के बाद परिजनों को द्वारा शव लेकर चैनपुर थाने पहुंचा गया, जहां शव को कब्जे में लेते हुए शव का भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है मामले को लेकर मृतक की पत्नी के द्वारा अज्ञात वाहन पर आरोप लगाते हुए दुर्घटना की शिकायत की गई है, जिसपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।