Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद उक्त सुचना मिलते ही वह सीआईबी निरीक्षक पंकज कुमार यादव,अवर निरीक्षक रामजी लाल बुनकर, प्रधान आरक्षी अभिषेक कुमार, आरक्षी विक्की शर्मा तथा सीआईबी सअनि सतीश कुमार सिंह के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे एवं खोजबीन शुरू की। इसी दौरान मुखबीर को लगाया गया। कुछ देर बाद दुर्गावती स्टेशन से करीब 200 मीटर दूर एक टेंपो पर दो महिला संदेहास्पद स्तिथि में निकलते हुए दिखाई दीं। जिन्हें रोककर पूछताछ की गई। एक ने अपना नाम बबली उर्फ काकुली पति सागर भारती निवासी साहूपूरी रोड,व्यासपुर पड़ाव,थाना मुगलसराय कोतवाली जिला चंदौली यूपी तथा दूसरी ने तुहीना पति रासिद गांव- कुनिया शक्ति,थाना- अधमपुरा,जिला बनारस बताई।
टेम्पो चालक ने अपना नाम सागर भारती पिता स्व. लालू भारती, निवासी साहूपूरी रोड ,व्यासपुर ,पड़ाव थाना मुग़लसराय जिला चंदौली बताया। टेम्पो की तलाशी लेने पर उसमें 5 टुकड़ो में सफेद रंग के प्लास्टिक की बोरी में छुपाया हुआ सिग्नल केबल दिखाई दिया। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि एक दिन पूर्व आकर रेकी किए थे। मंगलवार की रात्रि में केबल काटकर आसपास झाडियों में छुपा दिया था। जिसे टेम्पो में लादकर ले जा रहे हैं। सिग्नल स्टाफ को बुलाकर सिग्नल केबल का सत्यापन किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि मौके पर ही जप्ती सूची तैयार किया गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम में कांड पंजीकृत कर तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस मामले की जांच का भार अवर निरीक्षक रामजी लाल बुनकर को दिया गया है। जांच में अन्य तथ्य उजागर हो सकते हैं।