Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना का सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन ने पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी ली, इस संबंध में मुखिया सुरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया की दरवाजे में बिजली करंट की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो गई है, युवक की मौत से पूरे बाजार में होली का रंग फीका पड़ गया।
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है, वही स्थानीय थाना क्षेत्र में ही शुक्रवार के दिन होली मना कर रंग गुलाल खेलने के बाद कर्मनाशा नदी में नहाते समय नदी में डूब कर एक युवक की मौत हो गई, बताया जा रहा है की वह अपने कुछ दोस्तों के साथ कर्मनाशा नदी में नहाने गया हुआ था जहां डूबने से युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान छाता गांव निवासी मम्मू सिंह के पुत्र पियूष कुमार के रूप में की गई है, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के द्वारा नदी स्थल पर पहुंचकर पानी में खोजबीन शुरू की गई, काफी खोजबीन के बाद करीब 1 घंटे के बाद युवक का शव ग्रामीणों ने बरामद किया जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पूरे दिन त्यौहार के इस मौके पर मातम का माहौल दिखा।