Bihar Panchayat chunav 2021: Counting of votes in Durgavati second phase started in Market Committee Mohania
The counting of votes for the Panchayat elections held in the second phase under Durgavati block area of Kaimur district has started from 8:00 am on Friday in the market committee located in Mohania. There should not be any obstacle in the voting process, due to which all the deputation workers reached the counting place before the stipulated time period.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Bihar Panchayat chunav 2021: कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दूसरे चरण में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे से मोहनिया में स्थित बाजार समिति में शुरू हो गई है। मतदान प्रक्रिया में किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न ना हो जिसे लेकर सभी प्रतिनियुक्त कर्मी निर्धारित समय अवधि से पूर्व ही मतगणना स्थल पर पहुंच गए।
वही मतदान गणना केंद्र के अंदर जाने वाले लोगों को मेटल डिटेक्टर से जांच करने के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है, केवल प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों को ही मतगणना केंद्र में प्रवेश करने दिया जा रहा है। अन्य सभी लोग बाजार समिति के बाहर ही रुक कर मतगणना के बाद परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि बारिश के कारण मतगणना के बाद घोषित परिणाम उनके इंतजार में खड़े लोगों को कुछ परेशानियां भी झेलनी पड़ रही है।
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि दूसरे चरण में दुर्गावती के कुल 13 पंचायतों में मतदान संपन्न हुआ था, जिसकी मतगणना आज मोहनिया के बाजार समिति में संपन्न हो रही है। खबर लिखे जाने तक मतगणना का कार्य स-समय प्रारंभ होकर काफी तेजी से चल रहा है।
ताजा पंचायत चुनाव परिणामों की बात की जाए तो दुर्गावती के जेवरी पंचायत की मुखिया सोनी देवी को वहां के मतदाताओं ने दूसरी बार फिर से मौका दिया है, वह मुखिया पद से अपना चुनाव जीत गई है।जबकि खजुरा पंचायत के संजय मल्होत्रा मुखिया पद पर चुनाव जीत चुके हैं मतगणना का कार्य कार्य लगातार जारी है।