Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गांव में डायरिया के बढ़ते प्रकोप से लोग भयभीत हैं सिविल सर्जन डॉ मीना कुमारी और डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल व पीएचसी प्रभारी डॉ शांति कुमार मांझी ने गांव पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही चिकित्सकों मेडिकल जांच की टीम और स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
सीएस के निर्देश पर गांव में सुविधा को देखते हुए तीन मेडिकल टीम का गठन किया गया है जो 24 घंटे सुबह, दोपहर शाम में कैंप कर रही है, पीएचसी में दानी बिंद की पत्नी चंपा देवी, श्रीकांत बिंद की पत्नी मुराही देवी, हरिसेवक बिंद की पत्नी कुमारी देवी, बालेश्वर शर्मा के पुत्र हिरामन शर्मा, देवनाथ बिंद के पुत्र हरिहर बिंद, लक्ष्मन बिंद की पत्नी प्रमिला देवी, सुदामा बिंद की पत्नी कुंती देवी, छोटू बिंद की पत्नी गुलजरिया देवी वही मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल में जगदीश बिंद की पत्नी मुआ देवी, मुरारी पासवान की पत्नी रेणु देवी, दुखी बिंद का पुत्र रामबृक्ष बिंद, दशरथ बिंद का पुत्र शुकालू बिंद, छोटू बिंद की पत्नी प्रमिला देवी का इलाज चल रहा है।
सीएस मीना कुमारी ने बताया कि 15 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर चले गए हैं गांव में मेडिकल टीम के द्वारा इलाज किया जा रहा है जिन्हें डायरिया के लक्षण है उन्हें दवा दी जा रही है ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक जानकारी दी गई है।