Homeदुर्गावतीदुर्गावती के प्रमुख डाकघर में लगी आग लैपटॉप, कंप्यूटर सहित सारे दस्तावेज...

दुर्गावती के प्रमुख डाकघर में लगी आग लैपटॉप, कंप्यूटर सहित सारे दस्तावेज जलकर हुए राख

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित प्रधान डाकघर में रविवार की सुबह अचानक आग लग गई जिस कारण आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया आसपास के लोगों ने अपनी क्षमता पूर्वक आग बुझाने की पूरी कोशिश की लेकिन आग की लपटें इतनी भयावह थी कि वह आग पर काबू नहीं पा सके, इस दौरान फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई जिसके बाद करीब आधे घंटे में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और 1:30 से 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

फायर ब्रिगेड

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”63″ order=”desc”]

तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था प्रधान डाकघर श्मशान घर के रूप में बदल चुका था इस मामले में डाकघर के प्रभारी बड़े बाबू विनोद लाल श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग 5 बजे सही सलामत डाकघर को बंद कर दिया था लेकिन आज सुबह लगभग 12बजे बाजारवासियों ने फोन करके सूचना दी कि पोस्ट ऑफिस में आग लग गई है जिसकी खबर सुनते ही वह घर से निकल कार्यालय पहुंचे तो देखा कि आग काफी भयानक और बेकाबू थी।

फायर ब्रिगेड

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”76″ order=”desc”]

आग लगने का कोई कारण स्पष्ट रूप से समझ नहीं आ रहा था लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि विघुत शार्ट सर्किट की वजह से कार्यालय में आग लग गई जिसमें सब दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए साथ ही लैपटॉप, कंप्यूटर, लेजर, पंखा, टेबल, कुर्सी इत्यादि सब कुछ जलकर राख हो गया, ‌यहां तक कि दीवारों के प्लास्टर भी आग की लपटों में जल कर जमीन पर गिर गए हैं दीवारों पर ईट ही दिखाई दे रही है फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई थी इसके बाद आधे घंटे के अंदर पहुंची और करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”79″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments