Bihar: कैमूर डीएम सावन कुमार के निर्देश पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दुर्गावती के पूर्व संचालिका पर 25 लाख 21 हजार 837 रुपए का समायोजन नहीं करने के आरोप में दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल 14 सितंबर 2017 में एक टीम त्रिस्तरीय गठित की गई थी, त्रिस्तरीय जांच कमेटी के जांच प्रतिवेदन के बाद यह कार्रवाई की गई है जांच में 25 लाख 21 हजार 837 रुपया का समायोजन नहीं पाया गया, साथ ही पूर्व संचालिका के द्वारा इस राशि का कोई अभिश्रव या अन्य साक्ष्य भी उपलब्ध अभी तक नहीं कराया गया है।
जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद जिला पदाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दुर्गावती ने दुर्गावती थाने में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दुर्गावती की पूर्व संचालिका डॉ मीनाक्षी स्वराज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है, वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पूर्व संचालिका पर प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत दुर्गावती पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, विद्यालय में पहुंचकर प्रत्येक बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार शर्मा के द्वारा बताया गया, जिला पदाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर दुर्गावती कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पूर्व संचालिका डॉ मीनाक्षी स्वराज पर 25 लाख 21 हजार 837 का समायोजन नहीं करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज दुर्गावती के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा करवाया गया है, पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।