Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी घायलों को गाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसमे से 3 महिलाओं की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शनिवार के अहले सुबह स्वर्गीय बचाऊ राम की पत्नी इंद्रवासी देवी की मौत हो गई। जो की एक आशा कार्यकर्त्ता थी। वही इंद्रवासी देवी की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गया और गांव में मतमी सन्नाटा छा गया। वही दो महिलाओं का इलाज अभी वाराणसी हायर सेंटर में जारी है। जिसमें एक महिला मृत महिला की बेटे की पत्नी बताई जाती है। हालांकि 3 साल की बच्ची और ड्राइवर की स्थिति सामान्य बताई जा रही है एवं पांच महिलाओं का इलाज गाजीपुर सदर अस्पताल में जारी है।
इस सड़क दुर्घटना ने एक परिवार को झकझोर के रख दिया है, जहां इस सड़क दुर्घटना में आशा वर्कर इंद्रावासी देवी की मौत हो गई। वही एक बेटे की पत्नी हायर सेंटर वाराणसी में गंभीर स्थिति में इलाजरत है। आशा वर्कर के तीन पुत्र बताए जाते हैं। वही आशा वर्कर के पति की बीमार रहने के कारण 4 साल पूर्व मौत हो गई थी। वही एक पुत्र की सड़क दुर्घटना में 15 साल पूर्व पंजाब के लुधियाना में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। पत्नी अपना गुजर बसर करने के लिए डुमरी के ही स्कूल में रसोईया का कार्य करती थी। जो सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई ।जिसका इलाज अभी भी वाराणसी में जारी है। आशा वर्कर इंद्रावासी की मृत्यु से पुरे गांव में मातम का माहौल है।