Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के दुर्गम पहाड़ों पर स्थित गांव के लोगों को कोविड-19 के वैक्सीन लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कैंप आयोजित कर लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है, विशेष वैक्सीनेशन अभियान के तहत ग्राम पंचायत डूमरकोन के ग्राम डूमरकोन, मसानी, सेमरा आदि गांव में कुल 6 टीमों के द्वारा कैंप आयोजित कर लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया, जबकि पहाड़ की तलहटी में बसे रामगढ़, बढौना आदि पंचायतो में 10 मेडिकल टीम के द्वारा 630 लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि विशेष वैक्सीनेशन अभियान के तहत दुर्गम पहाड़ी पर स्थित ग्राम पंचायत डूमरकोन के ग्राम डूमरकोन, मसानी, सेमरा एवं पहाड़ की तलहटी के नीचे बसे ग्राम पंचायत रामगढ़, ग्राम पंचायत बढ़ौना आदि में कुल 16 मेडिकल टीमों के द्वारा अभियान चलाकर कोविड-19 का वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया है।
- भू स्वामियों को अधिग्रहित भूमि की दोगुना कीमत मिलने की उम्मीद
- मंत्रिमंडल का निर्णय, भूमिहीनों को जमीन खरीदने को मिलेगा 1 लाख रुपए
उक्त वैक्सीनेशन अभियान के तहत कुल 1130 लोगों को वैक्सीन लगाया गया है, वही लोगों के बीच वैक्सीनेशन से संबंधित प्रचार-प्रसार भी जारी है, ताकि वैसे लोग जो अब तक वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं, वह वैक्सीन लगवा कर खुद को कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षित हो सके, इसके साथ ही चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9 टू 9 वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है।
- पुलिस ने 15 लाख के 200 ग्राम सोना के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार
- पुलिस ने 850 करोड़ के रेडियोएक्टिव पदार्थ के साथ 3 तस्कर को किया गिरफ्तार
जहां सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक कोविड-19 वैक्सीन लगाने का कार्य जारी है, उक्त कैंप में लगातार मेडिकल टीम मौजूद रह रही है, वहां प्रथम एवं द्वितीय दोनों डोज लगाने का कार्य किया जा रहा है, पहाड़ी क्षेत्रों में छूटे हुए लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए जिला से प्राप्त निर्देश के उपरांत दुबारा फिर से पहाड़ी क्षेत्र में कैंप लगाकर वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाएगा।