Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के फकराबाद दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के गठन के लिए नामांकन के बाद नाम वापसी की तिथि तक एक भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया, सभी पदों पर एक-एक प्रत्याशी द्वारा नामांकन रहने के कारण सभी लोग निर्विरोध हो चुके हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति फकराबाद के लिए चुनाव होना था, समिति के लिए कुल 14 सदस्य पद जबकि एक अध्यक्ष पद लेकर कुल 15 पद है, पद के आलोक में 18 एवं 19 अप्रैल 2024 को नामांकन की तिथि निर्धारित थी, जिसमें कुल 8 लोगों के द्वारा अध्यक्ष पद लेकर नामांकन किया गया है, 22 अप्रैल को नाम वापसी की तिथि थी मगर एक भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया।
अध्यक्ष पद के लिए धर्मराज सिंह के द्वारा नामांकन किया गया है जबकि 7 अन्य सदस्य पद के लिए 1 पद पर अनुसूचित जाति, सामान्य 3 पद पर पुरुष एवं सामान्य 3 पद पर महिला के द्वारा नामांकन किया गया है, आगामी 2 मई को चुनाव होना था मगर सभी पदों पर एक-एक प्रत्याशी द्वारा ही नामांकन होने के कारण सभी लोग निर्विरोध हो गए हैं, 2 मई को सभी निर्विरोध प्रत्याशियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा।