Homeभगवानपुरदुकान में सो रहे अधेड़ को सांप ने डसा, मौत

दुकान में सो रहे अधेड़ को सांप ने डसा, मौत

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की आधी रात मुंडेश्वरी बाजार की मीना बाजार नामक दुकान में सो रहे एक अधेड़ को जहरीले सांप ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई मृतक की पहचान मुंडेश्वरी बाजार स्थित मीना बाजार के मालिक मधुबन लाल के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुकान में सो रहे अधेड़ को सांप ने डसा, मौत

घटना की जानकारी देते हुए बगल के की गिट्टी सीमेंट बालू व्यवसाई सोनू सिंह ने बताया कि रविवार की रात मधुबन लाल अपने मीना बाजार नामक दुकान में सोए थे इसी बीच जहरीले सांप ने उनकी उंगली में काट लिया, जिसके बाद परिजन और सहयोगी अस्पताल में इलाज कराने की बजाये झाड़-फूंक के लिए अमवा के सती माई ले गए इसी क्रम में उनकी तबीयत बिगड़ती गई और उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मधुबन लाल पिछले एक दशक पहले मुंडेश्वरी बाजार में आए थें, जो कि अपने दो बेटों क्रमशः मुन्ना लाल व झून्ना लाल को अपने साथ रखकर मीना बाजार चलाया करते थें उनकी मौत के बाद मुंडेश्वरी बाजार में शोक का माहौल बना हुआ है, सोमवार को उनके आसपास की कई दुकानें बंद देखी गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments