Homeचैनपुरदुकान में घुसकर मारपीट, महिलाओं से भी किया अभद्र व्यवहार, कपड़े भी...

दुकान में घुसकर मारपीट, महिलाओं से भी किया अभद्र व्यवहार, कपड़े भी फाड़े

Entered the shop and beat up, misbehaved with women, also tore clothes

चैनपुर थाने में मारपीट से संबंधित जानकारी देते हुए आवेदक
चैनपुर थाने में मारपीट से संबंधित जानकारी देते हुए आवेदक

Bihar: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में बुधवार एक कबाड़ी की दुकान में स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए बीच-बचाव करने आई महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया, इसके साथ ही महिलाओं के जेवरात की छिनौती व कपड़े फाड़ देने का आरोप चैनपुर थाने में दिए गए आवेदन में आवेदक के द्वारा लगाया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आवेदन में मनोज कुमार गुप्ता पिता बंशी साह ग्राम हाटा के द्वारा बताया गया है कि 22 सितंबर 2021 की सुबह पड़ोस के ही रहने वाले बबलू कसौधन एवं डब्लू कसौधन दोनों के पिता मानकुंवर कसौधन, लाल बहादुर कसौधन पिता स्वर्गीय रामलाल कसौधन, राजेश कसौधन पिता लाल बहादुर कसौधन एवं बसंत साह पिता स्वर्गीय रामलाल कसौधन यह सभी पांच लोग इनके कबाड़ी की दुकान पर पहुंचे और बोले कि हम लोगों के विरुद्ध थाने में आवेदन दिए हो जिस पर मनोज गुप्ता के द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा थाने में कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है, इसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा एवं राॅड से मनोज कुमार गुप्ता के साथ मारपीट की जाने लगी।

शोर शराबा एवं मनोज गुप्ता के चिल्लाने की आवाज सुनकर मनोज गुप्ता की मां एवं उनकी पत्नी एवं दादी मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करने लगी, उस दौरान उक्त पांचों लोगों के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया जाने लगा एवं महिलाओं के साथ भी मारपीट की जाने लगी, उस दौरान उक्त लोगों के द्वारा इनके दादी के कान का कुंडल छीन लिया गया, जबकि उनकी पत्नी का कपड़ा फाड़ दिया गया।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी जब मनोज गुप्ता से लिए तो उनके द्वारा बताया गया कि एक दिन पूर्व इनके कबाड़ी की दुकान पर कबाड़ को बाहर भेजने के लिए आए ट्रक पर कबाड़ को लदवाया जा रहा था। उस दौरान ट्रक का कुछ हिस्सा बब्लू एवं डब्लू कसौधन के दरवाजे तक भी था, जिसे लेकर उक्त लोगों के द्वारा मौके पर आकर गाली गलौज इनके साथ की गई थी, जिस पर उनके द्वारा कहा गया था कि आपकी मां से वाहन लगाने से संबंधित अनुमति ले ली गई है।

बावजूद उन लोगों के द्वारा गाली-गलौज की गई। जिसे इनके द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया। मगर उसी बात को लेकर उक्त लोग सुबह दरवाजे पर पहुंच गए और कहने लगे कि तुम चैनपुर थाने में आवेदन देकर हम लोगों के विरुद्ध fir किए हो, जिसके बाद मारपीट किया जाने लगा।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह से लिए तो उनके द्वारा बताया गया कि मारपीट से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है, घायलों का इलाज चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया है, प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments