Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा स्थित बजरंग मिष्ठान भंडार में सोमवार को कुछ लोगों ने दुकान में घुसकर महिला दुकानदार के साथ मारपीट की। घटना में महिला का दाहिना हाथ टूट गया और गल्ले में रखे पैसे भी लूट लिए गए। बीच-बचाव करने आए महिला के परिजनों को भी आरोपियों ने पीट दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीड़िता मीरा देवी, पति सुनील साह, ग्राम हिटा निवासी ने चैनपुर थाने में दिए आवेदन में बताया कि वह दुकान में बैठकर मिठाई बेच रही थीं, तभी ग्राम दुबे के सरैया निवासी जगत कुशवाहा, पिंटू कुशवाहा और घुरपत कुशवाहा दुकान में घुस आए। आरोप है कि तीनों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से हमला किया, जिससे उनका दाहिना हाथ टूट गया। इसी दौरान गल्ले में रखे पैसे भी निकाल लिए।
शोर सुनकर महिला के भाई, पिता और मां पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया। जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि केस करने पर जान से मार देंगे।
थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि घायल महिला के इलाज के बाद आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।