Saturday, April 5, 2025
Homeलखीसरायदिहाड़ी मजदूर की पत्थर से कूचकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम

दिहाड़ी मजदूर की पत्थर से कूचकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम

Bihar: लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत उरैन आजाद नगर में मंगलवार सुबह एक दिहाड़ी मजदूर की अज्ञात लोगों के द्वारा पत्थर से कूटकर हत्या करने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी स्व. बांके तांती के पुत्र मनोज तांती दिहाड़ी मजदूर है, मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे, प्रत्येक दिन ट्रेन से लखीसराय मजदूरी करने जाते थे और देर शाम वापस घर लौट जाते सोमवार को वह मजदूरी करने गए थे लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

परेशान घरवालों ने मोबाइल से भी संपर्क किया सोमवार को जब वह घर नहीं पहुंचे तो मंगलवार की सुबह उनके दमाद उन्हें ढूंढने निकले, घर के कुछ दूरी पर किऊल-जमालपुर रेल लाइन के किनारे उनकी लाश पड़ी मिली जिसके बाद तत्काल सूचना स्वजनों और पुलिस को दी गई, मौके पहुंची सूर्यगढा के पुलिस इंसपेक्टर वीएस प्रसाद, कजरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एएसआई हरीहर राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

शव की जांच करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया, उसकी हत्या बेरहमी से पत्थर से कूचकर की गई थी, मनोज तांती का पत्थर से दोनों पैर एवं सिर को कुचल दिया गया था, उनकी जेब में पैसे और मोबाइल को भी निकाल लिया गया है, पुलिस को आशंका है कि पैसे के लालच में किसी ने उनकी हत्या कर दी है, मृतक को दो पुत्री एवं एक पुत्र है जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है, एक पुत्री की शादी हो चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments