Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

परेशान घरवालों ने मोबाइल से भी संपर्क किया सोमवार को जब वह घर नहीं पहुंचे तो मंगलवार की सुबह उनके दमाद उन्हें ढूंढने निकले, घर के कुछ दूरी पर किऊल-जमालपुर रेल लाइन के किनारे उनकी लाश पड़ी मिली जिसके बाद तत्काल सूचना स्वजनों और पुलिस को दी गई, मौके पहुंची सूर्यगढा के पुलिस इंसपेक्टर वीएस प्रसाद, कजरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एएसआई हरीहर राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
शव की जांच करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया, उसकी हत्या बेरहमी से पत्थर से कूचकर की गई थी, मनोज तांती का पत्थर से दोनों पैर एवं सिर को कुचल दिया गया था, उनकी जेब में पैसे और मोबाइल को भी निकाल लिया गया है, पुलिस को आशंका है कि पैसे के लालच में किसी ने उनकी हत्या कर दी है, मृतक को दो पुत्री एवं एक पुत्र है जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है, एक पुत्री की शादी हो चुकी है।