Homeराष्ट्रीय खबरेंदिल्ली में आयोजित 'व्यापारी शिखर सम्मेलन' और 'उद्योग संवाद कार्यक्रम' में शामिल...

दिल्ली में आयोजित ‘व्यापारी शिखर सम्मेलन’ और ‘उद्योग संवाद कार्यक्रम’ में शामिल हुए बिहार उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन

Bihar Industries Minister Shahnawaz Hussain attended ‘Business Summit’ and ‘Industry Dialogue Program’ organized in Delhi

शाहनवाज हुसैन
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन

Desk: दिल्ली में आयोजित ‘व्यापारी शिखर सम्मेलन’ और ‘उद्योग संवाद कार्यक्रम’ में बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी शामिल हुए ‘राष्ट्रीय जन व्यापार उद्योग संगठन’ के इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री ने एक बार फिर उद्योग और कारोबार की जगत के लोगों को बिहार आने का न्योता दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

देशभर से जुटे संगठन के उद्योग और कारोबार जगत के सदस्यों से उद्योग मंत्री ने कहा की बिहार के प्रति उद्योग जगत में काफी विश्वास बढ़ चुका है, बिहार में अब तक आए उद्योग जगत के लोगों ने अपनी आंखों से देखा है की बिहार उद्योग क्षेत्र में नई ऊंचाई हासिल करने के लिए पुरी तरह तैयार है।

इस दौरान उद्योग मंत्री ने कहा की बिहार में उद्योग के तेजी से बढ़ोतरी के लिए जैसी आधारभूत संरचना चाहिए वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार के पिछले कार्यकाल में पुरी तरह तैयार किया जा चुका है, इसलिए उद्योग के लिए बिहार में इस वक्त सबसे ज्यादा संभावनाएं और सबसे बेहतर माहौल है, बिहार में निवेश तेजी से बढ़ रहे हैं, देश के उद्योगपतियों या कारोबार जगत के लोगों का विश्वास इस तरह बना रहा तो औद्योगिक विकास और रोजगार की बिहारवासियों की उम्मीद पुरी होगी।

उन्होंने कहा की बिहार में टेक्सटाइल प्रक्षेत्र के उद्योगों की स्थापना के लिए निरंतर कोशिश की जा रही है, अभी तक जितने भी टेक्सटाइल सेक्टर की उद्योगपतियों से मुलाकात हुई है, वह बहुत अच्छी रही है, बिहार में खासकर कुशल श्रम शक्ति की अपार उपलब्धता की वजह से उद्योग जगत के लोग बिहार में निवेश की इच्छा जाहिर कर रहे हैं।

इन प्रयासों से उद्योग जगत में बिहार को लेकर धारणा काफी बदली है, बिहार को लेकर उनका नजरिया काफी बेहतर हुआ है, इस दौरान उद्योग मंत्री ने कहा की बिहार के पास बेशक समंदर नहीं लेकिन बिहार के पास हिमालय जैसा बुलंद हौसला है, बिहारवासी अपनी मेहनत से बड़े-बड़े उद्योग खड़ा करने का सामथ्य रखते हैं, जो दूसरी राज्यों में उद्योगों की सफलता के पीछे बिहार की श्रम शक्ति का अहम योगदान है तो ऐसे में बिहार में उद्योग लगेगा तो बिहार के लोग उसे सफल बनाने में कोई कसर नहीं बाकी छोड़ेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments