Homeबिहारउत्तमनगर में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का हुआ खुलासा, 4 गिरफ्तार

उत्तमनगर में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का हुआ खुलासा, 4 गिरफ्तार

Bihar:  रेवाड़ी साइबर थाना पुलिस के द्वारा दिल्ली के उत्तम नगर में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसके द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों के 150 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में मुख्य सरगना बिहार के छपरा जिले के खजूरी गांव  निवासी अजीत मांझी, उसका साला सिवान जिले के जगतपुरा गांव निवासी विकास एवं दिल्ली के उत्तमनगर के रहने वाले संदीप एवं संजय का नाम शामिल है। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय डॉ0 रविंद्र कुमार ने बताया कि अजीत मांझी कई वर्षों तक कॉल सेंटर में काम किया है एवं वह इंग्लिश बोलने में निपुण है। वह वॉइस चेंजर के माध्यम से महिलाओं की आवाज में बात करता था और अनजान नंबरों से लोगों को कॉल करके उनसे बैंक और क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल करता था। जिसके बाद यह जानकारी विकास संदीप और संजय को दी जाती थी जो ठगी की रकम को निकालने का काम करते थे। इसी दौरान 29 मई को रेवाड़ी केफिदेड़़ी निवासी नितेश से संपर्क कर अपराधियों के द्वारा क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देते हुए उनके खाता से संबंधित जानकारी प्राप्त कर ली एवं एक फर्जी एप के जरिए नितेश के खाते से 1लाख 30 हजार रुपए निकाल लिया गया।

इसके बाद नितेश के द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली और बिहार में जाँच शुरू की और फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी के अनुसार गिरफ्तार सभी आरोपित शिक्षित एवं पूर्व में अच्छे पदों पर कार्यरत रह चुके हैं। विकास और संदीप बैंकिंग सेक्टर में जबकि संजय ने कॉल सेंटर में काम किया था पर 2021 में नौकरी छूटने और सट्टे की लत के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे इन लोगों ने 2022 में मिलकर इस साइबर ठगी की की शुरुआत की थी।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments