Thieves committed the theft in broad daylight, cleaned their hands on 1 kg of silver, gold ornaments and cash

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए गृह स्वामी महेंद्र कुशवाहा पिता शिवधनी कुशवाहा के द्वारा बताया गया कि सुबह 8:00 से 10:00 के बीच चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, उस दौरान यह खेत की तरफ गए थे, जबकि इनकी पुत्री हाटा कोचिंग के लिए गई थी एवं पुत्र भभुआ डॉक्टर के यहां गया था, जबकि पत्नी जीविका समूह की बैठक में सम्मिलित होने के लिए ताला बंद करके गई थी।
उस दौरान चोरों ने बैठका के दरवाजे पर लगा ताला को तोड़कर घर में प्रवेश करके एवं घर में रखे बक्से में से चांदी की हसुली, पायजेब, हाथ का कड़ा, तीन लर चांदी का चेन, सभी मिलाकर लगभग 1 किलो से ऊपर की चांदी, सोने के टॉप्स एवं 2 हजार रुपए नगद चोरों के द्वारा चुरा लिया गया, इस बात की जानकारी इन्हें तब हुई जब यह खेत से वापस लौटे उस दौरान घर के सभी सामान बिखरे हुए थे, एवं घर में कोई उपस्थित नहीं था, जिसके बाद आसपास के लोगों से इनके द्वारा जानकारी ली गई लेकिन कुछ भी जानकारी प्राप्त नहीं हुआ।
गृह स्वामी महेंद्र कुशवाहा के द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में यह लोग अपने घर में ना रह कर बैठता में रह रहे हैं, क्योंकि घर की स्थिति जर्जर थी, इस कारण से बैठकर में ही घर का सारा सामान लाकर यही लोग रह रहे थे, चोरी की घटना को जिस समय अंजाम चोरों के द्वारा दिया गया है, उस समय घर में कोई भी उपस्थित नहीं था, चोरी की घटना को किसके द्वारा अंजाम दिया गया है, पता नहीं चल पाया है, इनके द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध चोरी की शिकायत की गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि चोरी की घटना से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है जिस पर जांच की कार्रवाई चल रही है।