Thursday, April 17, 2025
Homeचैनपुरदिनदहाड़े चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम 1 किलो चांदी...

दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम 1 किलो चांदी सोने के गहने एवं नकदी पर किया हाथ साफ

Thieves committed the theft in broad daylight, cleaned their hands on 1 kg of silver, gold ornaments and cash

चोरी के बाद बिखरे सामान
चोरी के बाद बिखरे सामान

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंझुई में सुबह 8:00 से 10:00 के बीच चोरों के द्वारा दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है, मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर में रखे बक्से के ताला तोड़कर उसमें पुश्तैनी चांदी के जेवरात लगभग 1 किलो के करीब एवं कान के झुमके नथिया एवं दो हजार पर नगद चुराकर फरार हो गए, घटना की सूचना के बाद गृह स्वामी के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देकर मामले से संबंधित जानकारी देते हुए शिकायत की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए गृह स्वामी महेंद्र कुशवाहा पिता शिवधनी कुशवाहा के द्वारा बताया गया कि सुबह 8:00 से 10:00 के बीच चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, उस दौरान यह खेत की तरफ गए थे, जबकि इनकी पुत्री हाटा कोचिंग के लिए गई थी एवं पुत्र भभुआ डॉक्टर के यहां गया था, जबकि पत्नी जीविका समूह की बैठक में सम्मिलित होने के लिए ताला बंद करके गई थी।

उस दौरान चोरों ने बैठका के दरवाजे पर लगा ताला को तोड़कर घर में प्रवेश करके एवं घर में रखे बक्से में से चांदी की हसुली, पायजेब, हाथ का कड़ा, तीन लर चांदी का चेन, सभी मिलाकर लगभग 1 किलो से ऊपर की चांदी, सोने के टॉप्स एवं 2 हजार रुपए नगद चोरों के द्वारा चुरा लिया गया, इस बात की जानकारी इन्हें तब हुई जब यह खेत से वापस लौटे उस दौरान घर के सभी सामान बिखरे हुए थे, एवं घर में कोई उपस्थित नहीं था, जिसके बाद आसपास के लोगों से इनके द्वारा जानकारी ली गई लेकिन कुछ भी जानकारी प्राप्त नहीं हुआ।

गृह स्वामी महेंद्र कुशवाहा के द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में यह लोग अपने घर में ना रह कर बैठता में रह रहे हैं, क्योंकि घर की स्थिति जर्जर थी, इस कारण से बैठकर में ही घर का सारा सामान लाकर यही लोग रह रहे थे, चोरी की घटना को जिस समय अंजाम चोरों के द्वारा दिया गया है, उस समय घर में कोई भी उपस्थित नहीं था, चोरी की घटना को किसके द्वारा अंजाम दिया गया है, पता नहीं चल पाया है, इनके द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध चोरी की शिकायत की गई है।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि चोरी की घटना से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है जिस पर जांच की कार्रवाई चल रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments