Bihar: सारण जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा सोमवार को एकमा थाना क्षेत्र के एकमा पुरानी बाजार स्थित एक ज्वेलर्स दुकान में बाइक सवार अपराधियों के द्वारा दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। वही लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने व्यावसायी के पुत्र को गोली मार दी एवं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल से भाग निकले। जिसके बाद घटना की सुचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबकि एक अपराधी दुकान के बाहर हथियार के बल पर आसपास के दुकानदारों को डरा रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि भागने के दौरान भी अपराधी ने हवाई फायरिंग की है। स्वर्ण व्यवसायी कितने की लूट हुई है इसकी जांच कर रहे हैं। अपराधी ने दुकान के अंदर शो केस का शीशा तोड़कर सोने और चांदी के आभूषण बोरी में भर लिया। इस दौरान लूट का विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी रविंद्र सोनी के पुत्र पंकज कुमार सोनी को गोली मार दी। गोली पंकज कुमार सोनी के जांघ में लगी है। जिसके बाद अपराधी मोटरसाइकिल से मांझी की तरह भाग गये। जिसके बाद जख्मी व्यवसायी पंकज कुमार सोनी को आसपास के दुकानदारों ने उपचार करने के लिए एकमा स्थित पटना नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है।