Homeपूर्वी चम्पारणदहेज में सोने की चैन ना मिलने से लड़के ने किया शादी...

दहेज में सोने की चैन ना मिलने से लड़के ने किया शादी से इनकार

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी शहर क्षेत्र अंतर्गत बेलवनवा मोहल्ला में शनिवार की रात में सोने की चेन न मिलने से दूल्हे ने शादी के मंडप में ही शादी से इंकार कर दिया दूल्हे के इस बर्ताव से दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया जिसके बाद लड़की पक्ष वालों ने लड़का और उसके पिता, बहनोई तथा भाई को बंधक बना लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

रविवार की दोपहर गांव मोहल्ले के लोगों की मौजूदगी में दहेज में दी गई राशि व बरात के स्वागत में खर्च की गई पांच लाख नगद वापस करने के बाद सभी को मुक्त किया गया बताया जा रहा है कि शहर के बेलवनवा मोहल्ला निवासी श्याम महतो की पुत्री कोमल कुमारी की शादी मुफस्सिल थाना के पटखौलिया गांव निवासी राजेश महतो के पुत्र रोहित कुमार के साथ तय हुई थी।

शनिवार की रात बारात दरवाजे पर लगी जयमाल हुआ, शादी की रस्म शुरू हुई, जब सिंदूरदान का वक्त आया तो चेन की मांग को लेकर लड़का सिंदूरदान करने से इन्कार कर दिया, इसके बाद लड़की पक्ष ने लड़का समेत उसके पिता व भाई किशन कुमार व जीजा दीपक कुमार को बंधक बना लिया, यह सूचना जब लड़का के गांव में पहुंची तो दोनों पक्षों के लोगों ने मिलकर पंचायत की व पांच लाख नकदी वापस करने के बाद चारों को मुक्त किया गया इसके बाद बिना शादी बारात बैरंग लौट गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments